भोपाल। कांग्रेसियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। आज फिर कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के कई डॉक्टर्स और फार्मेसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले जिले में भी झटका लग सकता है। चौरई के पूर्व विधायक गंभीर सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सभी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने सदस्यता दिलाई।
कांग्रेस के चिकित्सा और फार्मेसी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने ग्रहण की #बीजेपी की सदस्यता
12 जिलों के 60 से अधिक चिकित्सक और 20 से अधिक फॉर्मासिस्ट को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलवाई सदस्यता@vdsharmabjp @BJP4MP @BJP4India @INCIndia @INCMP #BJP #MP #MadhyaPradesh #Bhopal… pic.twitter.com/rzqsRy12r8
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) March 13, 2024
चौरई से कांग्रेस के पूर्व विधायक गंभीर सिंह बीजेपी में शामिल, BSTV से #Exclusive बातचीत में बोले- राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने से हमें बहुत दु:ख हुआ, कांग्रेस गांधी जी के मार्ग से भटक गई है। @vdsharmabjp @BJP4MP @BJP4India @INCIndia@INCMP#BJP #MP #MadhyaPradesh #Bhopal… pic.twitter.com/bozZ281rve
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) March 13, 2024
12 जिलों के 60 से अधिक डॉक्टर्स, 20 फॉर्मासिस्ट और वरिष्ठ नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी
कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बसंत राय, ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी डॉ. सिद्धांत दुबे, शिवपुरी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. नीलेश शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. ऋचा तिवारी, रीवा टी.आर.एम. कॉलेज पूर्व प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ला चिकित्सा प्रकोष्ठ के विंध्य संभाग के प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित तिवारी, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण शर्मा, सतना प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपक कनौजिया, सागर प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. शिवानी वैश्य, महू प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा चतुर्वेदी, मऊगंज प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. कैलाश गुप्ता, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अमर पटेल, रीवा कोविड एसोसिएट अध्यक्ष डॉ. एस.एम. शर्मा, रीवा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, डॉ. टी.के. पाठक, डॉ. मनीष देव वर्मा बीजेपी में शामिल हुए हैं।