इंदौर। इंदौर में एक पेड़ मां के नाम अभियान (Amit Shah) के तहत आज (रविवार) 11 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं। यह कार्यक्रम बीएसएफ रेवती रेंज पर सुबह 6 बजे शुरू हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी मां के नाम पौधा रोपा।

इस मौके पर गृहमंत्री (Amit Shah) ने कहा कि अब स्वच्छता और स्वाद के साथ ही इंदौर का नाम पौधारोपण के लिए भी जाना जाएगा। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों को केंद्रीय मंत्री ने सलाह दी कि पौधा लगाना तो आसान है, लेकिन सबसे बड़ा चैलेंज उसे पाल पोसकर बड़ा करना है।

बता दें कि अगर आज शाम सात बजे तक इंदौर में 9.26 लाख पौधे रोपे दिए गए तो यह विश्व रिकॉर्ड होगा। पिछला रिकॉर्ड असम के नाम था जो उसने पिछले साल बनाया था। कार्यक्रम स्थल पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी भी मौजूद हैं। उनके द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।

भगवान श्रीकृष्ण को लेकर BSTV का विशेष कार्यक्रम, सीएम मोहन यादव समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी नामी हस्तियां करेंगी शिरकत

बेटों की तरह करें देखभाल

कार्यक्रम में गृहमंत्री शाह ने कहा कि वृक्ष लगाना एक कार्यक्रम होता है। उस बड़ा करना बेहद कठिन होता है। उसकी अपने बेटे की तरह चिंता करें, बाद में वहीं वृक्ष मां की तरह आपकी चिंता करेगा। उन्होंने आगे कहा कि एक शहर में 51 लाख पौधे लगाना और एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाना बहुत बड़ा संकल्प है।

एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण के नाम से जाना जाएगा इंदौर

ये कभी नहीं सोचा था कि मोदी का आव्ह्रान एक नारा बन जाएगा। पूरे देश में स्वाद, स्वच्छता, सहयोग और सुशासन के लिए जाना जाने वाला इंदौर अब एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के नाम से जाना जाएगा। ये पूरी दुनिया में एक मिसाल बनेगा।

‘इंदौर जो करता है अलग करता है’

इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंदौर जो करता है अलग ही करता है। उन्होंने कहा, “लोगों को जीवन देने के लिए 1 वृक्ष 10 पुत्रों के समान है। 51 लाख पौधे लगाना पवित्र काम है। इंदौर में नगर निगम और राज्य शासन द्वारा लगभग 5.5 करोड़ पेड़ लगाने का अभियान चला है। 40 लाख पौधे भोपाल लगा रहा है, 10 लाख पौधे उज्जैन लगा रहा है।”