भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर (VD Sharma) हैं। इस बीच उज्जैन पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

उज्जैन में महिला के साथ दिनदहाड़े दुष्कर्म, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गुरुवार को घटना का वीडियो सामने आने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी (VD Sharma) ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। जिसका जबाव देते हुए मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस हर प्रकार की घटना-दुर्घटना को लेकर घड़ियाली आंसू रोने लगती है। पार्टी की ओर से हर किसी मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। यदि किसी के साथ गलत आचरण हुआ है तो बीजेपी सरकार में तुरंत एक्शन लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम देने वालों को फांसी के फंदे पर पहुंचाने का प्रयास सबसे पहले राज्य की बीजेपी सरकार ने ही किया। लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस प्रदेश को बदनाम करने के लिए ऐसे चीजें तलाशते हैं। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, जहां के माहौल को बिगाड़ने का काम कांग्रेस कर रही है। बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि आरोपी को जेल में डाल दिया गया है। बीजेपी के राज में कोई दुराचारी बच नहीं सकता है।

बता दें कि गुरुवार को महिला से सरेराह दुष्कर्म का वीडियो सामने आने के बाद जीतू पटवारी ने राज्य की मोहन सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा एक्स पर लिखा था, ‘धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है। इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है।’