विश्व वेटलैंड दिवस

इंदौर। विश्व वेटलैंड दिवस पर 2 फरवरी को सिरपुर तालाब रामसर साइट पर बड़ा आयोजन आयोजित किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए। वहीं देशभर की रामसर साइट्स से प्रतिनिधि इंदौर पहुंचे। वहीं विश्व वेटलैंड सिटी के लिए इंदौर सहित तीन शहरों का प्रस्ताव भी भेजे जा चुके हैं।

विश्व वेटलैंड दिवस आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है इसी को लेकर सिरपुर रामसर साइट पर वेटलैंड संरक्षण को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ इस कार्यक्रम में रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसोन्दा मुम्बा भी मौजूद रहीं।

इस दौरान सीएम डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर जो करता है सबसे अलग करता है। सुखद अनुभव करने की बात है कि हमारे देश में मातृत्व संस्कृति की बात होती है। हम नदी पहाड़ पर्वत मेंर् इश्वर का वास मानते हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी संकृति में हजारों साल यह श्रध्दा भाव रहा है। यह 300 साल पुराना तालाब है जीवन शैली के बदलाव के कारण यहाँ से वेस्ट वाटर निकलने लगा इसे बचाने की बहुत आवश्यकता थी। साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर के तालाब अच्छे होते तो उज्जैन का भी भला ऐसे ही हो जाता क्योंकि शिप्रा में इंदौर से आने वाली सरस्वती का पानी ही मिलता है सीएम ने कहा कि जन जागृति के माध्यम से इस दिशा में काम करने की हमें आवश्यकता है।