भोपाल। मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों से लगातार आ रही अवैध खनिज परिवहन की शिकायतों के बीच सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने अवैध परिवहन की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए AI बेस्ड 41 E-चेकगेट को स्थापित करने की बात कही है। इन ई-चेकगेटों पर वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी लीडर, ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रीडर की सहायता से खनिज परिवहन में लगे वाहनों की जाँच की जायेगी। (CM Mohan Yadav)
maharashtra election 2024 : आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार पर रहेंगे CM Mohan Yadav, मेलघाट और अचलपुर विधानसभा में करेंगे जनसभा
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगा लागू
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि परियोजना को पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चार स्थानों पर लागू किया गया है। यहां यह प्रणाली सफलतापूर्वक काम कर रही है। सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक 41 ई-चेकगेट को स्थापित करने का है। अभी अवैध खनिज परिवहन की निगरानी के लिए स्टेट लेवल पर भोपाल में कमांड एवं कंट्रोल सेंटर और जिला स्तर पर भोपाल के साथ रायसेन में कमांड सेंटर बनाए गए हैं। (CM Mohan Yadav)
अवैध खनन पर रोक लगाने ड्रोन से होगी निगरानी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में अवैध खनन की रोकथाम के लिये उपग्रह और ड्रोन आधारित परियोजना भी प्रारंभ की गयी है। इसके द्वारा प्रदेश की सभी 7 हजार खदानों की जियो टैग कर खदान क्षेत्र का सीमांकन किया गया है। यह परियोजना पूरी तरह से लागू होने पर अवैध खनन को चिन्हित कर प्रभावी रोकथाम की जा सकेगी। परियोजना के लागू होने पर स्वीकृत खदान के अंदर थ्री-डी इमेजिंग एवं वॉल्यूमेट्रिक एनालिसिस कर उत्खनित खनिज की मात्रा का सटीक आंकलन किया जा सकेगा।