जबलपुर। ट्रेन से सफर करने वाले यात्री हो जाएं सावधान…! यात्रा के दौरान अपने कोच और बर्थ और सीट को अच्छे से जरुर चैक करें। कहीं आपकी सीट से नीचे कोई जहरीला सांप तो नहीं बैठा है? यह कहकर हमारा मकसद किसी को डराना नहीं बल्कि सावधान करना है। क्योंकि हाल ही के दिनों में ऐसी दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पहली घटना जबलपुर-मुंबई गरीबरथ ट्रेन की है जहां एसी कोच में जहरीला सांप निकला था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Justice सुरेश कुमार जैत बने MP के 28वें चीफ जस्टिस , कर चुके हैं CAA और जामिया हिंसा जैसे….

इसके कुछ दिनों बाद ही ऐसा ही एक और मामला अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस से सामने आया है। जहां एसी कोच में सांप दिखाई देने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। डर के मारे यात्रा कोच के बाहर आ गए और इसकी सूचना टीसी और स्टेशन अधिकारियों को दी।

मामला मंगलवार रात 10 बजे राजस्थान के कोटा स्टेशन का है। सांप को कोच से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसको पकड़े बिना ही ट्रेन को रवाना कर दिया गया। सांप को पकड़ने कोटा स्टेशन पर आए स्नेक कैचर ने बताया कि यह सांप पानी वाला है जो कि जहरीला नहीं होता है।

मंगलवार रात 10 बजे दयोदय एक्सप्रेस कोटा स्टेशन के प्लेफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी। सेकेंड ऐसी के ए-2 कोच में जब पैसेंजर नीचे उतर रहे थे तब उन्हें सीट के नीचे सांप दिखा। जिसके बाद कोच में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। डर के मारे सभी यात्रा अपना सामान लेकर नीचे उतर गए।

यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन के अधिकारियों को दी। जिसके बाद रेलवे और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। स्नेक कैचर को बुलाया गया जिसने सांप को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो उसके हाथ से फिसलकर कोच में लगी प्लाई के अंदर छिप गया। इसके बाद करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद भी जब वो नहीं पकड़ा गया तो यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर कोच को लॉक कर दिया गया और ट्रेन को आगे रवाना किया।