भोपाल। वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइंस के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, विमान (Bhopal Airport) में बैठे एक यात्री की तबीयत खराब हो गई थी। जिस वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भोपाल में करवाई गई। इसके बाद उसे राजधानी के हमीदिया हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे से हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार, देखें वीडियो

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल (Bhopal Airport) ले जाए गए यात्री को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि गुरुवार (15 अगस्त) की सुबह 11:30 बजे अकासा एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। यह लैंडिंग फ्लाइट में बैठे एक पैंसेजर की तबीयत खराब होने की वजह से की गई थी। उनका नाम दशरथ गिरी (82) था जो कि इलाज के लिए वाराणसी से मुंबई जा रहे थे। लेकिन बीच में ही उनकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया होगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल की चारदीवारी से आजाद होंगे MP की जेलों में बंद 177 कैदी, ग्वालियर और जबलपुर जेल से बाहर निकेल 36 कैदी

मिली लैंडिंग की अनुमति

जानकारी के मुताबिक अकासा एयरलाइंस के विमान ने वाराणसी से सुबह 9.50 बजे उड़ान भरी थी। अपने शेड्यूल के मुताबिक उसे दोपहर 12:50 पर मुंबई के छत्रपित शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुचना था। लेकिन, बीच रास्ते में ही एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई।

जिसके बाद विमान के क्रू स्टाफ ने एटीसी से संपर्क किया। इसके बाद फ्लाइट में निर्मित हुई स्थिति को बताते हुए भोपाल एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी। जिस पर भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत हामी भर दी। बाताया जा रहा है कि फ्लाइट में कुल 183 पैसेंजर्स मौजूद थे।