भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए प्रदेश की मोहन सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में आज सीएम मोहन ने PARTH (PARTH Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत युवाओं को सरकार द्वारा सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें फिजिकल ट्रेनिंग के अलावा युवाओं को लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। बुधवार को राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में इस स्कीन का शुभारंभ किया। (PARTH Scheme)

इसके सात ही सीएम ने प्रदेश के सभी युवाओ को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिए बनाए गए MPYP Portal को लॉन्च भी किया। इस पोर्टल का मकसद युवाओं को कौशल विकास, कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। यह प्लेटफार्म प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां वह अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे। (PARTH Scheme)

मध्यप्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर सरकार सख्त, CM मोहन यादव ने कलेक्टर-एसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

क्या है PARTH स्कीम?

मध्यप्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के देशभक्त एवं उर्जावान युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये पार्थ योजना तैयार की गई है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये भर्ती से पहले शारीरिक एवं मानसिक रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी। ये योजना योजना संभाग स्तर पर संचालित की जायेगी।

ट्रेनर के लिए न्यूनतम योग्यता

शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट) के लिए निश्चित मानदेय पर रखे जाने वाले प्रशिक्षक की मिनिमम क्वालिफिकेशन बीपीएड/बीपीई/एनआईएस डिप्लोमा एवं राज्य स्तर का एथेलेटिक खेल का खिलाड़ी होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विषय विशेषज्ञ सरकारी या प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी की सेवाएं पार्ट टाईम ली जाएगी। स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ की सेवाएं लेने का निर्णय समिति करेगी।