नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीज़न का अंत बेहद ही शानदार जीत के साथ हुआ, जो काम IPL में विराट कोहली, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ कप्तान के रूप में नहीं कर पाए वो काम स्मृति मंधना ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में ही कर दिखाया।

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।इस लीग के पहले सीज़न में मुंबई ने चैंपियनशिप ख़ासिल की थी और अब यह ख़िताब RCB ने अपने नाम कर लिया है। RCB के जीतने के बाद विराट कोहली ने वीडियो कॉल के जरिए पूरी टीम को बधाई दी।

इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में दिल्ली की शुरुआत शानदार रही लेकिन यह टीम इसका फायदा नहीं उठा पायी और बाद में RCB की बल्लेबाज़ी दिल्ली पर हावी होते हुए नज़र आयी। वहीं RCB को जीतने के लिए 114 रन का आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन दिल्ली की गेंदबाज़ी ने मैच को अंत तक रोमांचक बनाये रखा, और RCB को 20वें ओवर में जीत मिली।

स्मृति मंधाना के नेतृत्व में RCB ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का ख़िताब जीता । इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है। फाइनल मैच में RCB ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ी टक्कर दी और अंत में विजयी होकर उभरी। मंधाना की कप्तानी में टीम ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया और ख़िताब अपने नाम किया। उनकी बल्लेबाजी और नेतृत्व कौशल ने सभी को प्रभावित किया और उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

इस जीत के साथ, RCB ने इतिहास रच दिया है और यह दिखाया है कि दृढ़ संकल्प और टीम वर्क से क्या हासिल किया जा सकता है। टीम की इस उपलब्धि पर पूरे देश ने उन्हें बधाई दी है और आने वाले समय में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

इस जीत के बाद, मंधाना ने कहा, “यह जीत हमारी टीम के हर एक सदस्य की मेहनत का फल है। हमने एक साथ मिलकर इस लक्ष्य को हासिल किया है और मैं अपनी टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को इस अद्भुत उपलब्धि के लिए धन्यवाद देती हूँ।”