बुरहानपुर। वन मंडल के परिक्षेत्र नेपानगर के अंर्तगत कक्ष- 197, दक्षिण हसनपुरा के जंगल में मृत अवस्था में बाघ मिला है। बाघ की मौत दो से तीन दिन पहले हुई है। स्थानीय लोगों ने बाघ की मौत की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद बुरहानपुर वन मंडल अधिकारी, नेपानगर रेंजर समेत वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंचा।जिसके बाद ड्रोन की सहायता से जंगल में सर्चिंग की जा रही है। डॉग स्कॉट की सहायता भी ली जा रही है।(Wild animal dead)

मौत के कारणों का नहीं चला पता

हालांकि, बाघ की मौत के कारणों का पता नहीं चला है। वन विभाग द्वारा मृत बाघ के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। वन मंडल बुरहानपुर में लंबे समय से बाघ के मूवमेंट की बात की जा रही थी। इसके पहले खकनार वन परिक्षेत्र में दो वर्ष पहले भी एक बाघ की मौत हुई थी।(Wild animal dead)

मैच के विरोध में हिंदू महासभा ने किया बाजार बंद का आह्वान, कहा – ‘बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलना हिंदुओं का अपमान’

क्षेत्र में बाघ देखे जाने की सूचना विभाग को दी जाती रही है

जानकारी के मुताबिक वन विभाग द्वारा बाघ की मौत को नेचुरल डेथ बताया गया था। बुरहानपुर वन मंडल महाराष्ट्र के मेलघाट टाइगर रिजर्व से लगा होने के कारण इन क्षेत्रों मे आए दिन ग्रामीणों द्वारा जंगलों में बाघ देखे जाने की सूचना मौखिक रुप से वन विभाग को दी जाती रही है।