बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अपनी पत्नी के धर्म परिवर्तन करने से आहत होकर एक शख्स ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मौत से पहले मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने पत्नी समेत ससुराल पक्ष पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने की बात कही है। इसके साथ ही उसने एक व्यक्ति का नाम और उसके द्वारा 50 हजार रुपये वापस न करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। (Balod Crime News)
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम गजेंद्र देवांगन है, वह अर्जुंदा नगर के 11 नंबर वार्ड में रहता था। उसने अपने घर पर ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद उसके परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला था। इसके साथ ही पुलिस को कमरे की दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिखा हुआ मिला था। इस नोट में मृतक ने अपनी पत्नी, सास-ससुर और साले पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही मृतक ने एक व्यक्ति का नाम लिखते हुए उस पर 50 हजार रुपये वापस न करने का आरोप लगाया। (Balod Crime News)
थाने में की थी पत्नी के खिलाफ शिकायत
जानकारी के अनुसार मृतक गजेंद्र देवांगन ने अपनी पत्नी के खिलाफ 8 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपने शिकायत पत्र में कहा था, ‘मैं गजेंद्र देवांगन पिता चंद्रशेखर देवांगन वार्ड-11 में रहता हूं। मेरी पत्नी जो कि आए दिन मुझसे वाद विवाद करती है और बच्चों को छोड़कर बार-बार मायके चली जाती है और वह ईसाई धर्म को अपना चुकी है, जिस पर मुझे आपत्ति है। जिसकी सूचना दे रहा हूं, जिस पर उचित कार्रवाई की जाए।’
अवैध संबंध के शक में महिला ने ली युवती जान, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, बीच बचाव करने आई महिला भी घायल
धमतरी में भी हुई थी ऐसी ही घटना
बता दें कि इससे पहले धमतरी जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां एक युवक ने धर्मांतरण के दबाव में खुदकुशी कर ली थी। फांसी लगाने से पहले युवक ने वॉट्सएप पर स्टेटस डाला था। जिसमें उसने लिखा था,’पत्नी से परेशान हूं। सास, साली और ससुराल वाले धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे हैं।’
मामला जिले के अर्जुनी थाना इलाके के पाटियाडीह गांव का था। यहां टेलरिंग का काम करने वाले लीनेश साहू (30 साल) ने 7 दिसंबर घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने जब मृतक का मोबाइल खंगाला तो उसमें स्टेटस लगा हुआ था। जिसमें उसने लिखा था, ‘मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है। ईशा मसीह, ईशा मसीह करके रात भर परेशान करती है।’