डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 1 से 25 जनवरी तक ट्रैफिक मित्र अभियान चलाया जा रहा रहा है। जन सहभागिता से संचालित होने वाले इस अभियान में शहर वासियों को यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा। इस अभियान के तहत शुक्रवार की शाम अनोखा नजारा दिखा। शहर के प्रमुख चौराहे ‘रीगल’ चार्ली चैपलिन ने अपने खास अंदाज में ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने का संदेश दिया। (Traffic Mitra Abhiyan Indore)

चार्ली चैपलिन ने अपने मजेदार अंदाज और अनूठे वेशभूषा में लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का निवेदन किया। साथ ही चौराहे पर हर वाहन चालक को ट्रैफिक के नियमों के महत्व को समझाने का प्रयास किया। (Traffic Mitra Abhiyan Indore)

यूनियन कार्बाइड के कचरे पर मचे बवाल के बीच सीएस अनुराग जैन का बड़ा बयान, बोले – ‘जनता को भरोसे में लेकर आगे बढ़ेगी सरकार’

लोगों ने की सराहना

चार्ली को देखकर चौराहे पर मौजूद कार और बाइक चालकों के चेहरों पर न केवल हंसी आई बल्कि उनकी बातों को गंभीरता से सुना भी। इस दौरान कई लोगों ने कहा, “हम यातायात के नियमों का पालन करेंगे।” बता दें कि चार्ली का रूप धारण करने वाले शख्स का नाम सुरेन्द्र चौहान है, जो कि इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने रूप “यातायात नियम सिर्फ पुलिस के लिए नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए हैं।” इंदौर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान का मकसद लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है। चार्ली जैसी पहल ने इसे और प्रभावी बना दिया है। इंदौर में चल रहे इस अभियान की सराहना प्रदेश के साथ देश में हर जगह हो रही है।

चार्ली ने की ये अपील

चौराहे होकर चार्ली ने की ये अपील – ‘हेलमेट पहनने से होता है जान का बचाव।’ ‘सीट बेल्ट लगाने से हादसे में सुरक्षा बढ़ती है।’ ‘रेड लाइट पर रुकने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी।’

देखें वीडियो…