भोपाल। मध्यप्रदेश का मौसम का मिजाज मंगलवार को अचानक ही बदल गया, जिसके बाद हवा के गुबार, धूल, बारिश के साथ ओलावृष्टि ने भी कुछ जिलों में अपना असर दिखाया। बुधवार को भी कुछ स्थानों पर गुनगुनी धूप रही तो कहीं-कहीं बादलों ने अपना डेरा डाला। फरवरी माह में एक बार फिर ठंड का एहसास लोगों को हुआ।
छाया रहा कोहरा
बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलो में गरज-चमक के साथ 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। न्यूनतम पारा भी 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं हल्का कोहरा भी छाया रहा।
3 मार्च तक हो सकती है ओलावृष्टि
मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखने मिलेगा। बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बालाघाट, सिवनी मंे मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की वर्षा के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफतार से हवा चलने की संभावनना भी व्यक्त की है। 3 मार्च तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है।