भोपाल (Bhopal)। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं—कहीं ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भोपाल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। साथ ही शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। ग्वालियर, निवाड़ी में लू का प्रभाव रहा। उमरिया में तीव्र गरम रात रही। MP Weather Alert

अधिकतम तापमान नर्मदापुरम संभाग के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे। ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। MP Weather Alert

न्यूनतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में विशेषरूप से गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे, सागर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। MP Weather Alert

गरज-चमक के साथ चली तेज हवाएं

कल से आज प्रातः तक जबलपुर, सिवनी, बुरहानपुर, खंडवा, राजगढ़, विदिशा, रायसेन , भोपाल, सिहोर, छतरपुर, दमोह, सतना, उज्जैन में धूल भरी आंधी चली, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगरमालवा, देवास, इंदौर, धा, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, शहडोल, अनूपपुर, सागर, छतरपुर, सतना, पत्रा, रीवा, सीधर्थी, शिवपुरी गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, ग्वालियर, भिंड में गरज-चमक/तेज हवाएं चलीं। MP Weather Alert

जारी किया अलर्ट

खरगोन, देवास, छिंदवाड़ा, विदिशा, भोपाल सहित प्रदेश के 13 जिलों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने, तेज हवाओं एवं ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी—बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। MP Weather Alert