भोपाल। मध्यप्रदेश में पूरी तरह मानसून सक्रीय (Weather Alert) हो गया है। कई स्थानों पर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल समेत राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग की ओर से 3 जुलाई से एक नया स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की भविष्यवाणी भी की गई है। जिससे 15 जुलाई तक प्रदेश में धुंआधार बारिश होगी।

भोजशाला का सर्वे हुआ पूरा, ASI आज हाईकोर्ट को सौंपेगा रिपोर्ट, मुस्लिम पक्ष ने पहुंचा सुप्रीमकोर्ट

तापमान में आई गिरावट

प्रदेश में अच्छी बारिश (Weather Alert) की वजह से तापमान में भी बड़ी गिरावट आई है। बात करें सोमवार की तो इस दिन भी प्रदेश के कई स्थानों में तेज बारिश हुई। मंडला में सबसे ज्यादा करीब ढाई इंच तक पानी गिरा। वहीं रायसेन में सवा इंच, हिल स्टेशन पंचमढ़ी और धार में 1-1 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भोपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना समेत अन्य जिलों में भी पानी गिरा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक साइक्लोनिक सिस्टम और ट्रफ लाइन एक्टिविटी के चलते प्रदेश में रेनफॉल एक्टिविटी जारी रहेगी। विभाग के मुताबिक 3 जुलाई को राज्य के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, श्योपुरकलां मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी समेत 23 जिलों के मौसम में बदलाव आएगा। कहीं तेज हवा के साथ बारिश होगी तो कहीं हल्की बूंदाबांदी।

मौसम विभाग की ओर से खरगोन, झाबुआ, धार, रतलाम, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, मैहर और पांढुर्ना में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

MP Cabinet Meeting : इनकम टैक्स से लेकर गौवंश की सुरक्षा तक, मोहन कैबिनेट ने लिए अहम फैसले