भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार (MP Government) ने हाल ही में बॉम्बाडिर्यर चैलेंजर 3500 स्टेट प्लेन की खरीदी को मंजूरी देने का ऐलान किया था। वीवीआईपी प्लेन खरीदने के बाद अब अब राज्य सरकार हेलीकॉप्टर भी खरीदेगी। ट्विन इंजन मीडियम हेलीकॉप्टर की खरीदी के लिए 4 जुलाई को टेंडर बुलाए गए हैं। प्राप्त होने वाली सभी बिड 29 जुलाई को ओपन की जाएंगी।

‘भगवान श्रीकृष्ण का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणा से भरा हुआ’, BSTV के स्पेशल कार्यक्रम में बोले सीएम डॉ. यादव

ई टेंडरिंग पोर्टल (MP Government) के जरिए निजी एजेंसी 26 जुलाई तक टेंडर दे सकती हैं। डायरेक्टर एविएशन ने इसके लिए 4 जुलाई से टेंडर बुलाए हैं। मध्य प्रदेश सरकार के पास फिलहाल जो हेलीकॉप्टर मौजूद है वो साल 2011 में खरीदा गया था। इसने अब तक करीब 4 हजार घंटे की उड़ान भर ली है। टेंडर की शर्तों की बात करें तो इसके मुताबिक चुनी गई हेलीकॉप्टर कंपनी को 4 पायलेट और इंजीनियर को फ्री ट्रेनिंग देनी होगी। खरीदी से पहले कंपनी को हेलीकॉप्टर की सर्विस और मोडिफिकेशन समेत अन्य मानकों का पालन करना होगा।

कंपनी को डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) से सभी प्रकार की परमिशन लेने के बाद एक साल का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी करना होगा।

मांगी ये सुविधाएं

इस हेलीकॉप्टर (MP Government) में पैसेंजर को कम्पार्टेमेंट में लाइट्स, प्रत्येक क्रू के लिए फ्लैश लाइट्स, रात में जरुरी लाइट्स, ऑटो पायलट और डीजीसीए के मानकों के मुताबिक सभी आवश्यक इंस्ट्रूमेंट्स होने चाहिए।

इसके अलावा एयर कंडीशनिंग, फायर सेफ्टी, क्रू अलर्ट सिस्टम, 550 किमी की दूरी तक बिना री-फ्यूलिंग के उड़ान, रात के समय में भी लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा होनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले मोहन यादव कैबिनेट ने राज्य में वीवीआईपी व्यक्तियों को लाने-ले जाने के लिए एक नया विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में बॉम्बार्डियर ‘चैलेंजर 3500 जेट’ विमान खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। इस विमान की लागत करीब 233 करोड़ रुपए बताई जा रही है।