गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। जिले में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 386 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने शिरकत की।(Vishnu Deo Sai)

एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील

दरअसल, पेंड्रा के गुरुकुल खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भगवा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम लगाने की भी अपील की। वहीं मुख्यमंत्री ने मंच से ही प्रधानमंत्री के आह्वान पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की।(Vishnu Deo Sai)

राजधानी में सीएम मोहन यादव करेंगे ध्वजारोहण, 30 जिलों में मंत्री तो 24 जिलों की कलेक्टरों को जिम्मेदारी

पेंड्रा गौरेला बनेगा नगर पालिका

कार्यक्रम के दौरान विष्णुदेव साय ने मंच से पेंड्रा गौरेला नगर पालिका की घोषणा की। साथ ही उन्होंने क्षत्रिय समाज के योगदान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि ” क्षत्रिय समाज का बहुत समृद्धशाली इतिहास रहा है। हमारे क्षत्रिय कभी दुश्मन के सामने झुके नहीं, महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई लेकिन किसी के सामने नहीं झुके।”