भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हिंसक टकराव हुआ। इस दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया। तलवारें लहराई गईं। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। (Bhopal News)
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थिति पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय के मुताबिक दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद यह विवाद बना। (Bhopal News)
इलाके में दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह एक पक्ष के लोग इकट्ठे हुए और दूसरे पक्ष के घरों पर पथराव करने लगे। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पथराव की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में बदल दिया गया है।
Amit Shah को घेरने के चक्कर में खुद फंसे जीतू पटवारी, घुटने पर रखी अंबेडकर की तस्वीर! बीजेपी ने किया Video शेयर
इससे पहले भोपाल से ही एक मामला सामने आया था जिससे राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे। दरअसल, रविवार देर रात शहर के मंगलवारा इलाके में एक बदमाश ने व्यापारी के सामने हवाई फायर उसे धमकाया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि सुपारी के थोक विक्रेता मूलचंद जैन ने शिकायत की थी कि वह देर शाम अपनी दुकान में बैठे हुए थे। तभी उनकी दुकान पर रेहान उर्फ बिट्टू नाम का बदमाश अपने एक साथी के साथ आया। उसने व्यापारी को धमकाते हुए पैसे मांगे और जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो पिस्टल दिखाते हुए धमकी दी। आरोपी ने हवाई फायर किए और साथी से चाकू लेकर फिर धमकाया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।