भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को विमुक्ति दिवस के अवसर पर राजधानी के रविंद्र भवन में विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समाज ने बहुत कीमत चुकाई है। इसलिए इस समाज का सरकार पर पहला हक है, हर असंभव कार्य ये समाज संभव कर देता है, इससे सभी को सीखना चाहिए।(Vimukti diwas)
‘थाने में समाज का नाम लिखने की प्रथा होगी खत्म’
सीएम मोहन ने कहा कि थाने में समाज का नाम लिखने की परंपरा खत्म होगी। समाज के किसी व्यक्ति के अपराध करने पर थाने में समाज का ही नाम लिख दिया जाता था। अब घुमक्कड़ जनजाति की जनगणना में मूल स्थान लिखा जाएगा।(Vimukti diwas)
‘खास पिछड़ी जातियों के लिए बनेगी खास योजना’
उन्होंने कहा कि खास पिछड़ी जातियों के लिए खास योजना बनाई जाएगी। अंतिम संस्कार के लिए जरूरत के हिसाब से स्थान सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय के साथ हमारे समाज को भी अपडेट होना पड़ेगा। समाधि प्रथा के बजाय अंतिम संस्कार हो, कच्चे मकान से पक्के मकान में आना होगा। समाज के युवाओं को अग्निवीर में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ कला के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।आंगनबाड़ी जैसी सुविधाएं भी सबको मिलेंगी।(Vimukti diwas)
इस अभियान से बना सकते हैं पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय धरोहर, सीएम साय ने भी की अपील
मंत्री कृष्णा गौर और बाबूलाल बंजारा हुए शामिल
इस दौरान कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त, घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा शामिल हुए।