भोपाल। मध्यप्रदेश श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में मेरी घर वापसी हुई है। बता दें कि इस सीट पर रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से होगा। विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा वहीं नतीजा 23 नवंबर को आएगा। (Vijaypur by-election)

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 24, 2024

Prison Headquarters: धनतेरस, दीपावली और भाई दूज पर जेलों में विशेष सतर्कता के निर्देश, अधिकारियों की छुट्टी पर भी रहेगी पाबंदी

नामांकन से पहले हुआ भव्य रोड शो

रामनिवास रावत के नामांकन से पहले विजयपुर में भव्य रोड शो हुआ। इसमें सीएम मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए। यह रोड शो शहर के सामुदायिक अस्पताल से सुनवई तिराहे तक निकाला गया। (Vijaypur by-election)

इसे लेकर सीएम ने अपने एक्स पर कहा, ‘आज श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत जी के समर्थन में आयोजित रोड शो में सहभागिता कर जनता जनार्दन से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान करने का अनुरोध किया। रोड शो में मिला अभूतपूर्व प्रेम व अपनत्व जीवंत प्रमाण है कि इस उपचुनाव में विजयपुर की देवतुल्य जनता कमल का बटन दबाकर डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाने जा रही है।’ (Vijaypur by-election)

रोड शो के बाद गणेश कॉलेज कैंपस में सभा हुई। सबसे पहले मंत्री रामनिवास रावत और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने लाड़ली बहना का जिक्र करते हुए कहा, ‘कांग्रेस कहती थी कि चुनाव के बाद यह योजना को बीजेपी बंद कर देगी, लेकिन आप बताओ किसी के पैसे बंद हुए क्या? उस राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी और कर दी गई। इसके साथ ही सीएम ने जल्द ही लाड़ली बहना की राशि को 3 हजार रुपये करने की बात कही।’