इंदौर। इंसानियत ही जीवन का सबसे बड़ा रंग है। आज ये साबित कर दिखाया है इंदौरवासियों ने। दूर—दूर तक प्रसिद्ध इंदौर के गेर में आज उस वक्त नजारा बदल गया जब एक एम्बुलेंस ​बीच कार्यक्रम में पहुंच गई। हजारों की भीड़ में जहां एम्बुलेंस का फंसना आम बात हो जाती, वहीं इसके विपरीत इंदौर में अनुशासन और मानवीयता का अद्भुत नजारा देखने मिला। रंग—गुलाल के बीच एक दूसरे को रंगते हुए लोग चंद मिनटों में ही रास्ता देते नजर आए। लोगों ने एम्बुलेंस को जैसे ही आता देखा तो खुद—ब—खुद ही किनारे होते गए। वहीं कुछ लोग एम्बुलेंस के पीछे भी दौड़ते नजर आए जो आगे वालों से जल्दी रास्ता देने के लिए कह रहे थे। हजारों की भीड़ में नजर आए इस दृश्य को जिसने भी देखा देखता ही रह गया।

गेर जुलूस राजबाड़ा से निकल रहा था ​इसी बीच अचानक एम्बुलेंस आ गई और लोगों ने खुद ही भीड़ में एंबुलेंस निकलने के लिए जगह बना दी। जिससे एम्बुलेंस आसानी से निकल गई। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया, स्वच्छता के लिए पूरी दुनिया में ​प्रसिद्ध इंदौर के निवासियों के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं।