ग्वालियर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय के 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए भावुक है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि महाराज जीवाजी राव जानते थे कि शिक्षा समानता और जागरूकता लाती है, शिक्षा से ही लोकतंत्र और संविधान है। (Vice President visits Gwalior)
उन्होंने आगे कहा, यह ऐतिहासिक क्षण सदा मेरी स्मृतियों में अंकित रहेगा। मैंने उस महापुरुष की मूर्ति का अनावरण किया, जिन्होंने स्वतंत्र भारत में अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने सरदार पटेल की राष्ट्र भावना को देखते हुए आज़ादी के बाद राष्ट्रीयता को नई गति दी। इस तरह सिंधिया रियासत भारत के साथ एकीकृत होने वाले राज्यों में से एक बन गया। (Vice President visits Gwalior)
सिंधिया परिवार की सेवा लोहा मानती है दुनिया
उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन मेरे लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा। मैंने सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों की राजनीति को देखा है। मुझे 1989 में राजमाता का आशीर्वाद मिला, जो आज मुझे इस मुकाम पर ले आया है। माधवराव जी सांसद के माधव (कृष्ण) थे। माधवराव ने सभी मंत्रालय में अपने काम से अमित छाप छोड़ी। रेल मंत्रालय में जो काम किया वो सब जानते हैं। उनके काम और आकर्षक को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मुसीबत के वक्त माधवराव सबसे पहले फोन करते थे। आज संसद में माधव की ज्योति (ज्योतिरादित्य) को अनुभव कर रहा हूं। दुनियां आज सिंधिया परिवार की सेवा और परंपरा का लोहा मानती है।
MP News : ‘तुम्हारी छाती पर पांव रखकर सुनाएंगे, तुम्हें सुनना पड़ेगा…’, भगवान राम और कृष्ण को लेकर CM मोहन यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना
— Vice-President of India (@VPIndia) December 15, 2024
सीएम ने ग्वालियर के बताया ऐतिहासिक दिन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर में दो अलग-अलग जगह कार्यक्रम हुए। आज जियो साइंस म्यूजियम का उद्घाटन और श्रीमंत जीवाजी राव जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है। यह ग्वालियर के लिए ऐतिहासिक दिन है। सीएम ने आगे कहा कि जीवाजी राव सिंधिया महाराज का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रनिर्माण और कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने ग्वालियर के विकास के साथ शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 15, 2024
जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री तुलसी सिलावट और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।