गाजियाबाद। कहा जाता है कि धोखा अक्सर वही देता है जिस पर हद से ज्यादा भरोसा किया जाए। धोखाधड़ी की कोई हद नहीं, कब किसके साथ क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। यूपी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक डीएसपी ही धोखाधड़ी का शिकार हो गई और अब उसने कौशांबी थाने में केस दर्ज कराया है।

मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी मुलाकात
दरअसल, यूपी की दबंग महिला महिला पुलिस अधिकारी का नाम श्रेष्ठा ठाकुर है, जो कि साल 2012 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। इस वक्त यूपी के शामली में तैनात हैं। कौशांबी थाने में उनके द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार साल 2018 में उनकी शादी रोहित राज नामक शख्स के साथ हुई थी रोहित से उनकी मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी।

 

डिप्टी कमिश्नर पद पर बताई थी तैनाती 

उसने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया था और रांची में डिप्टी कमिश्नर पद पर अपनी तैनाती बताई थी महिला पुलिस अधिकारी के परिजनों ने आरोपी ठग के बारे में पता भी किया था, लेकिन जब उसके बारे में सच में पता किया गया तो सभी अवाक रह गए। दरअसल जिस अधिकारी के बारे में पता किया गया था वह दूसरा था और जिससे शादी हुई वह फर्जी आईआरएस।

तेज तर्रार अफसर हैं श्रेष्ठा

इस शादी ने हर एक को चैंका दिया, मामले में तलाक भी हो गया, लेकिन अब महिला अधिकारी का पूर्व पति उसके नाम पर भी ठगी करता है और उसके पद का दुरुपयोग क रहा है। घटनाक्रम में जिसने भी ये सुना सुनते ही रह गया। श्रेष्ठा ठाकुर को यूपी पुलिस के चुनिंदा और तेज तर्रार अफसरों में गिना जाता है।