खैरागढ़। जिला मुख्यालय के प्रसिद्ध इतवारी बाजार की सड़कें सालों से बदहाल हैं। बारिश के मौसम में लोगों को इन बदहाल सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे हालातों को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने बरसते पानी में सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और इतवारी बाजार चौक में ही धान का रोपा लगा कर विरोध दर्ज करवाया।(Unique Protest)
पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं लोग
बता दें, जिले के मुख्य इतवारी बाजार की बदहाल सड़कों को लेकर स्थानीय लोग इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन अब तक सड़कों की स्थिती जस की तस है। वहीं आज इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया और भारी बारिश के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए। इस दौरान कांग्रेसियों ने इतवारी बाजार चौक की सड़क पर धान का रोपा लगाया।(Unique Protest)
ईओडब्ल्यू की ताबड़तोड़ छापेमारी, कंपनी पर कई गंभीर आरोप
बड़े-बड़े गड्ढों के चलते दुर्घटना का शिकार हो रहे राहगीर
मामले में कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन ने बताया कि शहर के सभी मुख्य मार्गों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसके चलते राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चे इस बदहाल सड़क से परेशान हैं, जिसे लेकर आज हमने धरना प्रदर्शन किया है। देवांगन ने कहा कि प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने यहां जीरा गिट्टी डालकर खानापूर्ति की है, लेकिन हमें इसका स्थाई समाधान चाहिए वरना कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी।