रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले ही नक्सलियों ने इलाके में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बीते एक सप्ताह में नक्सलियों में 5 लोगों की हत्या कर दी है, जिनमें 3 बीजेपी के नेता थे। वहीं, उनके द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट होने से डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं। (Naxalite attack)

आईईडी की चपेट में आए जवान

घटना बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा की है। यहां नक्सलियों के प्लांट प्रेशर आईडी की चपेट में आने से आरक्षक मंगलू कुड़ियम और योगेश्वर शोरी घायल हुए। इसके बाद दोनों घायल जवानों को तुरंत जिला हॉस्पिटल बीजापुर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। (Naxalite attack)

Korba double-murder case : शादीशुदा महिला के साथ था अफेयर, पति ने संबंध बनाते देखा तो सनकी बॉयफ्रेंड ने उसके साथ प्रेमिका को भी मार डाला

बीजेपी नेता को बना रहे निशाना

मंगलवार देर रात नक्सली बीजेपी नेता को उसके घर से उठाकर जंगल लेकर गए, जहां उन्होंने उसका गला घोंट कर उसे मार डाला। नक्सलियों ने उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। बीते एक हफ्ते अंदर नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में पांच लोगों को मौत की सजा दी है। इनमें से तीन छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता थे।

मामला बीजापुर जिले के कुटरु थाना के अंतर्गत आने वाले सोमनपल्ली गांव का है। जहां के रहने वाले मांडो राम कुड़ियाम भाजपा से जुड़े थे। मंगलवार की रात सादे कपड़े में नक्सली उनके घर पहुंच गए। परिवार वालों के सामने उन्हें उठाकर पास में ही जंगल की तरफ लेकर गए। जहां उन्होंने मांडोराम पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर गला घोंटकर मार दिया।

बीजेपी नेता की हत्या के बाद उनके शव को नक्सिलों ने गांव के पास लाकर फेंक दिया। उनके शव पर नक्सलियों ने एक पर्चा भी फेंका। जिसमें हत्या की जिम्मेदारी नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने ली थई। पर्चा में लिखा था कि यह पुलिस के लिए काम कर रहा था, इस कई बार समझाया लेकिन यह माना नहीं, इसलिए मौत की सजा दी गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।