उज्जैन। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। उज्जैन में भी बदरा जमकर बरसे। यहां दोपहर बाद से हो रही तेज बारिश के बीच देर शाम को महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। यहां के गेट नंबर चार के पास की एक दीवार ढह गई।
दीवार के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को मलबे से निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया है। उज्जैन कलेक्टर और एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर मौजूद है।
मानसून की विदाई से पहले एक्टिव हुआ बारिश का स्ट्र्रॉन्ग सिस्टम, भोपाल समेत 23 जिलों में जमकर बरसे बदरा
पुरानी थी दीवार
जानकारी के मुताबिक महाराजवाड़ा स्कूल को रिनोवेट कर महाकाल फेज 2 का काम चल रहा था। शहर में शुक्रवार की सुबह से ही बादल छाए थे। दोपहर बाद तेज बारिश होने लगी जिस समय ये हादसा हुआ था उस समय भी शहर में तेज बारिश ही हो रही थी।
बताया जा रहा है कि जो दीवार गिरी वह काफी पुरानी थी, जो कि तेज बारिश में गिर गई। जिसके बाद महाकाल मंदिर के कर्मचारी और रेस्क्यू की टीम मलबा साफ करने में जुट गए।
महाकाल मंदिर के पुजारी ने हादसे को ये प्राकृतिक आपदा बताते हुए कहा कि तेज बारिश की वजह से दीवार ढह गई। मंदिर प्रबंधन की ओर से चरक अस्पताल में व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। पुलिस और प्रशासन भी मौके पर है। रेस्क्यू टीम राहत और बचाव के कार्य में लगी हुई है।