रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा सरकार की तारीफ की है,जिसके बाद प्रदेश की सियासत में घमासान मचा हुआ है.दरअसल रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय की सीएम साय ने सौगात दी है..उन्होने 700 बिस्तर वाले एक नए अस्पताल भवन का भूमिपूजन किया है.वहीं सौगात मिलने के बाद टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं दी हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान यह काम पूरा नहीं हो सका, लेकिन यह देख कर अच्छा लगा कि वर्तमान सरकार इसे आगे बढ़ा रही है. टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि जनसेवा से जुड़ी योजनाओं को बिना किसी दलीय राजनीति से ऊपर उठकर पूरा किया जाना चाहिए.जनता के भले के लिए किया जाना चाहिए.

मंत्री टंकराम वर्मा ने टीएस सिंहदेव की तारीफ पर दी प्रतिक्रिया

टीएस सिंह की तारीफ के बाद मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि सरकार शानदार काम कर रही है.अच्छे काम की कांग्रेस भी तारीफ कर रही है.सरकार ने जनता से जुड़े काम किए हैं.सीएम विष्णुदेव साय जनता से जुड़े फैसले ले रहे हैं.घोषणा पत्र के वादों को पूरा किया जा रहा है.

टीएस की तारीफ पर दीपक बैज की नसीहत

प्रदेश में टीएस सिंह के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है.पीसीसी चीफ दीपक बैज ने टीएस सिंहदेव को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल हो गई हैं.प्रदेश के कई जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है.अगर सरकार अस्पताल की सौगात देती है, तो यह सरकार की जिम्मेदारी है.

कैसा होगा डॉ.भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय ?

प्रदेश में सियासत के बीच सबसे बड़े शासकीय अस्पताल की सौगात मिली है.रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय परिसर में 700 बिस्तर के नए भवन का निर्माण होगा..अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीजों के दबाव को देखते हुए नया भवन बनाने का निर्णय लिया गया है.. 700 बिस्तर के एकीकृत नवीन अस्पताल भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.. इस वर्ष के बजट में मेकाहारा परिसर में 700 नवीन एकीकृत अस्पताल का प्रावधान किया था, जिसके निर्माण की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गयी है