भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को टाइगर कैपिटल कहा जाता है। एक बार फिर राजधानी भोपाल में बाघ की दहाड़ सुनाई पड़ी है। दरअसल, शनिवार की रात करीब 1.40 बजे बाघिन अपने तीन शावकों के साथ मेंडोरा रोड 13 गेट के पास घूमते हुए नजर आई है। बाघ का यह मूवमेंट कैमरे में कैद हो गया है। बाघ के मूवमेंट की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी। (MP News)
बता दें कि इससे पहले भी कई बार सड़कों पर बाघ की चहलकदमी हो चुकी है। वहीं बाघ दिखने से लोगों में डर का माहौल है। वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। (MP News)
वन विभाग की ओर से बताया गया कि बाघ और उसके शावकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। विभाग ने इलाके में गश्त तेज कर दी है, साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे रात के समयमें जंगल की तरफ रोड पर ना घूमें।
Jodhaiyya Bai Baiga passes away : मध्यप्रदेश ने खोया सांस्कृतिक सितारा, पद्मश्री से सम्मानित ‘जोधइया बाई बैगा’ का हुआ निधन
वाइल्डलाइफ एक्टिविस्टों का इस घटना के बारे में कहा है कि भोपाल के पास का यह इलाका बाघों के लिए बेहद महत्वपूर्ण आवास है। वे यहां प्रजनन करते हैं और कई बार बाघिन शावकों के साथ देखी जा चुकी है। रातापानी और खिवनी राष्ट्रीय पार्क के मध्य स्थित यह इलाका बाघों का कॉरिडोर माना जाता है। एक्टिविस्टों के मुताबिक वन विभाग और प्रशासन को इस इलाके में वाहनों के संचालन पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और साथ ही बाघों के आवास क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इसके साथ ही वाइल्डलाइफ एक्टिविस्टों नगर निगम द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट्स पर भी सवाल उठाए गए हैं, क्योंकि ये लाइट्स लगने से रात में लोगों की इस इलाके में चहलकदमी बढ़ा रही हैं, जो बाघों के मूवमेंट को प्रभावित कर सकती है।