इंदौर। सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसको लेकर अब हड़कंप मच गया है। ये धमकी भरा मेल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से आया है। जिसके बाद IIT कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विद्यालय के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।(Threatening Email)

15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

दरअसल, पूरा मामला इंदौर के सिमरोल स्थित IIT कैंपस का है। जहां पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की मेल आईडी पर एक मेल आया, जिसमें स्कूल को 15 अगस्त के दिन बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूल के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आनन-फानन में शिकायत दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। साथ ही धमकी भरे इस मेल के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब बिना आईकार्ड के किसी को भी कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।(Threatening Email)

अभियान में जिलों के प्रदर्शन के आधार पर बनेगी अधिकारियों की रिपोर्ट, 45 दिनों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

मेल के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस अब ईमेल के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश में लगी है। मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि आईआईटी कैंपस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अभिभावकों को गेट नंबर दो से आने की अनुमति नहीं है।(Threatening Email)