भोपाल। अमेरीका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2024) के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पूरे वर्ल्डकप में फ्लॉप रहने वाले कोहली ने फाइनल में हीरो की तरह एंट्री मारते हुए 76 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही एक समय पॉवरप्ले में 3 विकेट गंवाकर संकट में फंसी नजर आ रही टीम इंडिया 176 रनों तक पहुंच सकी।
T20 World Cup 2024 : खिताबी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स
अहम मुकाबले में फिर बने तारनहार
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया (T20 World Cup 2024) के शुरूआत तीन विकेट केवल 34 रन पर गिर गए थे। ऐसे समय में कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की धांसू पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 176 रनों का स्कोर खड़ा पाई और साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर विश्वकप अपने नाम किया।
बड़े मैचों का गेमचेंजर
इससे पहले खेले गए टूर्नामेंट के सभी मैचों में कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन खराब रहा था। यहां तक की सेमीफाइनल मुकाबले में भी उनका बल्ला कमाल नहीं दिखा पाया था। जिससे क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए थे। इससे पहले खेले गए लीग और सुपर-8 के मुकाबलों में भी उनका प्रदर्शन साधारण से भी बुरा था। इस दौरान उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट और 11 के औसत से 75 रन बनाए थे। लेकिन, शायद वो खास मुकाबले के लिए अपनी खास पारी बचा के रखे थे। खिताबी मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें बड़े मैचों का गेमचेंजर कहा जाता है। उनकी इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया एक फाइटिंग टोटल तक पहुंची सकी।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी इस पारी से अपने आलोचकों को भी करारा जबाव दे दिया जो उन्हें वर्ल्डकप के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बात कर रहे थे। कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का ‘किंग’ कहा जाता है।
T20 World Cup Semi-Final : बारिश बिगाड़ेगी खेल! मैच न होने पर ये टीम पहुंचेगी फाइनल में