भोपाल। टी-ट्वेंटी विश्वकप का फाइनल मुकाबला (T20 World Cup 2024) जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बना दिये हैं, जिसका भारतीय क्रिकेट फैन्स को लम्बे समय से इंतजार था। इनमें फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तो है ही, साथ ही सबसे ज्यादा बार टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप विनर्स क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड भी हैं। आइये जानते हैं उन रिकॉर्ड्स को…

 महाकाल के दर पर ‘क्रिकेट प्रेमी’, टीम इंडिया की जीत के लिए की विशेष पूजा-अर्चना

फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर

फाइनल मुकाबले (T20 World Cup 2024) में भारत ने बनाए 176 रन जो कि टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में बना सबसे बड़ा स्‍कोर है। इससे पहले साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में दो विकेट पर 173 स्‍कोर किया था। इस कड़े मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे।

इसके भी पहले 2016 के टी20 वर्ल्‍ड कप मुकाबले के फाइनल में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ कोलकाता में 161 रनों का स्‍कोर बनाया था। तीसरे नंबर पर है 2007 के विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की 157 रनों का स्कोर और अब भारत ने ही टी ट्वेंटी के फाइनल मुकाबले में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया है।

इसके अलावा भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के एक संस्‍करण में एक भी मैच नहीं हारने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में 9 मैच खेले और 8 में जीत दर्ज की (एक मैच बारिश में धुल गया था)। इसी के साथ भारतीय टीम टी-20 विश्‍व कप के एक संस्‍करण में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम भी बन गई है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम ने और साउथ अफ्रीका ने लगातार 8-8 मैच जीते। इससे पहले श्रीलंका 2009 में और ऑस्ट्रेलिया 2010 और 2021 में लगातार 6-6 मैच जीते थे।

सबसे टी-20 विश्वकप जीतने वाली तीसरी टीम बनी

टीम इंडिया ने पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था। ऐसे में भारतीय टीम अब संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा बाद टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने 2 दफा टी20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। भारत के अलावा इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज ने भी 2-2 बार ट्रॉफी उठाई है। विंडीज टीम ने साल 2012 और 2016 में, वहीं इंग्‍लैंड ने साल 2010 & 2022 में खिताब अपने नाम किया था।

सीएम मोहन यादव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, हॉक फोर्स के 28 जवानों को दिया ‘आउट ऑफ टर्न प्रमोशन’