भोपाल। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2024) में सबसे बड़ा उलटफेर है। केनिंग्स्टन में खेले गए सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए। जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 127 रन ही बना सकी।

अफगानिस्तान की जीत के हीरो उसके तेज गेंदबाज नवीन उल हक और गुलबदीन नईब रहे। जिन्होंने 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। गुलबदीन ने 4 और नवीन ने 3 विकेट लिए। बता दें कि यह पहला मौका है जब क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अफगानिस्तान (T20 World Cup 2024) ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी हो।

Paavo NurmiGames 2024: नीरज का गोल्ड पर कब्जा, CM ने कहा- Congratulations Golden Boy

वनडे वर्ल्डकप की हार का चुकता किया हिसाब

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत हासिल करने के साथ ही अफगानिस्तान (T20 World Cup 2024) ने पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप की हार का बदला भी ले लिया। बता दें कि वनडे वर्ल्डकप में भी अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही थी। लेकिन कंगारू बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक दोहरी सेंचुरी के चलते यह जीता हुआ मैच हार गई थी।

इस मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल वनडे वर्ल्डकप (T20 World Cup 2024) की तरह ही अफगानिस्तान की जीत के बीच में खड़े थे। लेकिन गुलबदीन नईब ने उनका विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मैच में काफी पीछे कर दिया। आउट होने से पहले मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रन बनाए।

भारत की अमेरिका के खिलाफ जीत से गदगद हुआ पाकिस्तान, सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार, जानें पूरा गणित

सेमी में जाने की अफगानिस्तान की उम्मीदें बरकरार

वहीं ग्रुप टेबल पर नजर डालें तो इस हार के साथ जहां ऑस्ट्रेलिया की अंतिम चार (T20 World Cup 2024) में जगह बनाने की राह बहुत मुश्किल हो गई है। तो वहीं, पिछले मैच में भारत से मिली हार के बाद यह जीत अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की बड़ी उम्मीद बनकर आई है। अगर वह अगले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है उसके अंतिम चार में जगह बनाने के चांसेज बढ़ जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी सेमी में जाने के लिए अगले मुकाबले में भारत को हर हाल में और बड़े अंतर से हराना होगा।