गयाना। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है टी-20 वर्ल्डकप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। आज गयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi-Final) होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला ये महामुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया बाहर
बारिश बन सकती है विलेन
सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi-Final) में इंग्लैंड और भारत के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीम इस मैच को जीतकर क्रिकेट के इस मेगा इवेंट के फाइनल में जगह बनाना चाहेगीं। लेकिन बारिश इस मैच में विलेन बन सकती है। खबर लिखे जाने तक गुयाना में बारिश हो रही है। वेदर एजेंसी एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के समय गुयाना में बारिश होने के 75 फीसदी चांसेज हैं।
#WATCH | Rain lashes Guyana ahead of semi-final clash between India and England in T20 World Cup 2024 pic.twitter.com/roIl3RZcgZ
— ANI (@ANI) June 27, 2024
रिजर्व डे नहीं
बता दें कि टूर्नामेंट में कोई रिजर्व डे का प्रवाधान नहीं है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि यदि मैच ही नहीं हुआ तो फिर फाइनल में कौन सी टीम जगह बनाएगी। तो आपको बता दें कि जो भारत और इंग्लैंड में से जो भी टीम अपने सुपर-8 ग्रुप में टॉप पोजीशन पर होगी। उसे मुकाबला न होने की कंडीशन में फाइनल में जगह मिल जाएगी। इस तरह भारत फाइनल में जगह बना लेगा।
ूक्योंकि टीम इंडिया ने अपने ग्रुप-8 के सभी तीन मुकाबले जीतकर टॉप पर थी। वहीं इंग्लैंड ने तीन मैचों में से दो जीते एक हारा था जिस वजह से वो ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम थी। बता दें कि मैच में चार घंटे का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया है। ऐसे में यदि बारिश खत्म होती है तो मैच 20 से कम ओवर का भी कराया जा सकता है। अगर कोई ओवर भी नहीं फेंका जा सका तो मुकाबला फिर सुपर ओवर से होगा।
अफगानिस्तान ने तोड़ा कंगारूओं का घमंड, 21 रन से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया पिछले टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। बता दें कि 2022 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भी भारत और इंग्लैंड भिड़े थे। हार्दिक और विराट की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 169 रनों का टारगेट दिया था। जिसे इंग्लैंड ने बिना विकेट खोये हासिल कर लिया था। पूरे वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन करती आई टीम इंडिया इस मुकाबले को हार गई और उसका दूसरी बार विश्वकप जीतने का सपना अधूरा रह गया।
A repeat of the 2022 #T20WorldCup semi-final showdown 👊
Who will triumph? 🤔#INDvENG pic.twitter.com/SVO7Uwc07H
— ICC (@ICC) June 27, 2024
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
2022 टी-20 वर्ल्डकप के बाद आज दोनों टीमें फिर एक बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। वहीं बात करें टॉस की तो, यहां टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले बैटिंग करना चाहेंगी। कयोंकि दूसरी इनिंग में यह विकेट धीमा हो जाता है जिससे स्पिनर को मदद मिलती है।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन – जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन/रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड।
रोहित ब्रिगेड का कमाल, सेमीफाइनल में बनाई जगह