बिलासपुर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन भी बढ़ गई है। इतना ही नहीं स्वाइन फ्लू पॉजिटिव दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत भी हो गई है।(Swine Flu)
स्वाइन फ्लू के 9 मरीज आए सामने
बता दें कि, डायरिया, मलेरिया के बाद अब जिले में स्वाइन फ्लू की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। स्वाइन फ्लू के नौ मरीज सामने आए हैं। इसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव दो महिला मरीजों की अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।(Swine Flu)
4 मरीजों का अपोलो में हो रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक इसमें एक मरीज कोरिया और दूसरी जांजगीर की रहने वाली थी। फिलहाल 4 स्वाइन फ्लू मरीजों का अपोलो में उपचार जारी है, जिसमें बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला और जांजगीर के मरीज शामिल हैं। स्वाइन फ्लू मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।(Swine Flu)
बृजमोहन अग्रवाल के प्रभार वाले जिलों का हुआ आवंटन, दोनों डिप्टी सीएम समेत इनको मिली जिम्मेदारी
स्वास्थ्य विभाग ने मैदानी अमले को किया एक्टिव
साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने मैदानी अमले को एक्टिव करने के साथ अस्पतालों में इसके जांच, उपचार और दवाइयों की उपलबध्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।