रायपुर: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपियों को गुरुवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया प्रोडक्शन वारंट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से रिमांड की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई को 4 दिनों की रिमांड पर सौंप दिया है. आरोपी सूर्यकांत तिवारी और समीर बिश्नोई को 3 जून को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही कोयला घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौम्या चौरसिया और रानू साहू भी है, इन्हें भी 3 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा. .Suryakant Tiwari and Sameer Bishnoi on EOW remand

 

 

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

 

मार्च में ईओडब्ल्यू ने सूचना के आधार पर दर्ज की थी एफआईआर Suryakant and Sameer Bishnoi on remand

दरअसल,  प्रदेश में भारी मात्रा में कोयला घोटाला हुआ था जिसको लेकर मार्च 2024 में ईओडब्ल्यू ने सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कुछ जानकारी और अहम दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए थे, जिसके आधार पर प्रारंभिक जांच की गई. कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी और अन्य माइनिंग के अधिकारी शिव शंकर नाग जैसे अन्य लोग मिलकर इस घोटाले को अंजाम दे रहे थे. रानू साहू तत्कालीन कलेक्टर थीं, जो प्रति टन कोयले में 25 रुपये लेवी लगाकर उगाही किया करती थीं. इसके साथ ही संदीप नायक, निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई जैसे लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया करते थे. प्रमाण और पुख्ता जानकारी के आधार पर ऐसे में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 420, 120 बी का मामला दर्ज किया गया था. Suryakant and Sameer Bishnoi on remand

3 जून को आरोपियों को फिर से कोर्ट में किया जाएगा पेश Suryakant and Sameer Bishnoi on remand

जांच में यह बात सामने आई थी कि सूर्यकांत तिवारी द्वारा पैसा कलेक्शन करके अधिकारियों को दिया जाता था, जिसमें सौम्या चौरसिया तत्कालीन समय में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओएसडी रही हैं. उन्हीं के संरक्षण में पूरा खेल चल रहा था. वर्तमान में ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौम्या चौरसिया और रानू साहू भी हैं, उन्हें भी 3 जून को रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. Suryakant and Sameer Bishnoi on remand