सीहोर। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रवास के दौरान इछावर पहुंचे। जहां शिवराज सिंह ने कहा कि देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। उनकी आमदनी साल में एक लाख रुपए से अधिक हो इसे सुनिश्चित किया जा रहा है।(Street Vendor Yojana)
‘गांवों में भी शुरू की जाएगी स्ट्रीट वेंडर योजना’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के तहत आगामी 25 तारीख को महाराष्ट्र के जलगांव में 11 लाख बेटियों को प्रधानमंत्री मोदी लखपति प्रमाण पत्र देंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शहरों की तर्ज पर गावों में भी स्ट्रीट वेंडर योजना शुरू की जाएगी। मोदी सरकार का संकल्प गांवों को गरीबी से मुक्त करना और किसान कल्याण करन है।(Street Vendor Yojana)
‘पहले से तीन गुना ज्यादा काम कर रहे हैं पीएम मोदी’
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि इसके लिए पीएम मोदी पहले से तीन गुना ज्यादा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के जो गांव नर्मदा लिंक सिंचाई परियोजना में छूट गए हैं, उन्हें भी योजना में शामिल कर वहां के किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।(Street Vendor Yojana)
“कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा हो, कानून से बड़ा नहीं हो सकता”, कांग्रेस के आरोपों पर बोले डिप्टी सीएम
’50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जाएगा 10 हजार का ऋण’
बता दें कि, इस योजना का उद्देश्य बिना किसी जमानत के कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना है। लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को एक साल की अवधि के लिए 10,000 रुपए तक का ऋण दिया जाएगा, ताकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों समेत शहरी क्षेत्रों में उन्हें अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने में मदद मिल सके।