इंदौर। शहर में रिमोट कंट्रोल से बिजली चोरी के मामले लगातार सामने आ रहें हैं। इतना ही नहीं इसके लिए स्मार्ट मीटर भी हैक किए जा रहे हैं। कंपनी के सामने ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें स्मार्ट मीटर के फुल प्रूफ होने का दावा भी फेल हो गया है। जबकि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब तक सात लाख स्मार्ट मीटर लगवा चुकी है।(Smart Meter Hack)

बिजली चोरी के लिए आधुनिक रिमोट कंट्रोल का उपयोग

बता दें कि, इंदौर शहर में बिजली चोरी के लिए अब आधुनिक रिमोट कंट्रोल का उपयोग किया जा रहा है। इसी के साथ यह दावा भी फेल हो गया है कि आधुनिक स्मार्ट मीटर बिजली चोरी के विरुद्ध फुल प्रूफ है। बिजली कंपनी ने ही ऐसे मामले पकड़े हैं, जहां रिमोट कंट्रोल की मदद से मीटर में खपत को दर्ज होने से रोका जा रहा था। वहीं, कंपनी अब तक रिमोट बनाने वालों को नहीं पकड़ सकी है। जिसको लेकर अब कंपनी मीटर के साफ्टवेयर को अपडेट करने में जुट गई है।(Smart Meter Hack)

अरण्य नगर, एयरपोर्ट जोन में रिमोट कंट्रोल से चोरी

दरअसल, बिजली कंपनी ने अरण्य नगर, एयरपोर्ट जोन पर रिमोट कंट्रोल से बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। साथ ही और ये बात बिजली कंपनी आधिकारिक रूप से स्वीकार भी कर रही है। जानकारी के मुताबिक मैकेनिक नगर जोन और अन्य जोनों पर भी कुछ ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन उनको दबा दिया गया।(Smart Meter Hack)

रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस और आरोपी के परिजनों पर दबाव बनाने का आरोप

कार मिस्त्री बनाकर दे रहे रिमोट

शहर के कुछ बिजली मिस्त्री कार की चाबी की तरह का रिमोट बनाकर दे रहे हैं। इसमें लगे बटनों की मदद से मीटर को धीमा किया जा सकता है। साथ ही, रिमोट कंट्रोल के बटन से स्मार्ट मीटर में ब्लिंक होने वाले लाल एलईडी बल्ब को भी बंद कर दिया जाता है। जिसके बाद मीटर में खपत दर्ज नहीं होती और बिजली के बिल कम हो जाते हैं। कंपनी यह भी मान रही है कि साल-डेढ़ साल से ये लोग चोरी कर रहे थे।(Smart Meter Hack)