भिंड।नकल के मामलों को लेकर जिला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जहां लहार और दबोह के परीक्षा केंद्रों में नकल का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अटेर के शासकीय महाविद्यालय (Government College) में बीए और बीएससी की परीक्षा में सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के केंद्राध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice)जारी किया गया।

वायरल वीडियो में नकल करते हुए दिख रहे बच्चे

दरअसल, जीवाजी यूनिवर्सिटी के बीए और बीएससी की परीक्षाएं कराई जा रही है. हाल ही में लहार और दबोह के परीक्षा केंद्रों में सामूहिक नकल का मामला आने के बाद अब अटेर के सरकारी कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो के आधार पर परीक्षा केंद्र के अंदर जमकर नकल कराई जा रही थी। जिसमें एक छात्र दूसरे छात्र से पूछ-पूछकर कॉपियां लिख रहे हैं। कुछ छात्र बाहरी लोगों की मदद ले रहे हैं, खिड़कियों पर खड़े होकर ग्रामीणों द्वारा एग्जाम हॉल के अंदर छात्रों को नकल कराई जा रही है।(Show Cause Notice)

कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया था बयान

वहीं, मामले पर अटेर के सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल रामेंद्र सिंह परिहार का कहना था कि यह वीडियो दो दिन पुराना है। उनके मुताबिक छात्र आपस में चर्चा कर रहे थे। नकल कोई नहीं कर रहा था।(Show Cause Notice)

मितानिन बहनों को ऑनलाइन मिलेगी प्रोत्साहन राशि, सीएम विष्णुदेव साय ने की शुरुआत

कारण बताओ नोटिस जारी

नकल करते हुए जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन से लेकर यूनिवर्सिटी तक पर सवाल उठे। तो आनन-फानन में लीड कॉलेज के प्राचार्य आर.ए. शर्मा ने कॉलेज के केंद्राध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया।