भोपाल। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री हैं और हमारी प्रतिबद्धता है कि, हम मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे। किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देना ये मोदी सरकार, एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता है। चौहान ने कहा कि उसके लिए योजना है। महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों ने सोयाबीन खरीदी की मांग की थी और उनको योजना के तहत सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी गई है।(Shivraj Singh on Farmers)

“किसान को उत्पादन का ठीक दाम देना प्राथमिकता”

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, हम मध्यप्रदेश सरकार के संपर्क में हैं, अभी सोयाबीन की फसल आने में थोड़ी देर है। खरीदी की हमारी दो योजनाएं हैं, मध्यप्रदेश सरकार उनमें से किसी भी योजना के अंतर्गत मिनिमम सपोर्ट प्राइज़ पर सोयाबीन खरीदने की तैयारी करेगी, हम तत्काल अनुमति देंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्योंकि ये तो मोदी की प्राथमिकता है, किसान को उसके उत्पादन का ठीक दाम देना।(Shivraj Singh on Farmers)

बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से हाथापाई-वर्दी फाड़ी, अब वीडियो हो रहा वायरल

“मिनिमम सपोर्ट प्राइज हमने तय किए हैं”

उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं। मैं मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के किसान भाईयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि, जो मिनिमम सपोर्ट प्राइज हमने तय किए हैं, उस पर जो सरकार की योजना है, उसके तहत राज्य सरकार जैसे चाहेगी वैसे खरीदी करेगी और हम तत्काल अनुमति देंगे।