शाजापुर। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां तीन मुस्लिम शख्स ने राम मंदिर परिसर में घुसकर नमाज पढ़ी। मंदिर के पुजारी ने इसका विरोध किया, लेकिन भाइयों ने पुजारी की बात को नहीं सुना और नमाज पढ़ना जारी रखा। जिससे गांव में विवाद खड़ा हो गया। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तीनों भाइयों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।(Shajapur News)
जबरन मंदिर परिसर में घुसे थे युवक
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को करीब 5.45 बजे गांव के ही रहने वाले बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां राम मंदिर पहुंचे। पुजारी ने बताया कि तीनों भाइयों ने मंदिर के एंट्री गेट पर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और फिर परिसर के अंदर जाकर नमाज भी अदा करने लगे। जब पुजारी ने उन सभी को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी बात को अनसुना कर दिया और नमाज को पढ़ना जारी रखा।(Shajapur News)
गांव वालों ने किया जमकर विरोध
तीन मुस्लिम भाइयों के नमाज पढ़ने की जानकारी जब गांव वालों को लगी तो हर कोई हैरान रह गया। साथ ही सभी ने इसका विरोध किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली।(Shajapur News)
धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत
वहीं, थाना प्रभारी जनक रावत ने बताया कि किलोदा के श्री राम मंदिर के पुजारी समेत गांव के कई लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत दी थी। इस पर तीनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। तीनों को थाने बुलाया गया था। यहां पर उन्होंने अपनी गलती मान ली। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के बराबर में यूनियन बैंक है और जब ये तीनों बैंक से निकले तो नमाज का टाइम हो गया था। इस पर उन्होंने परिसर में ही नमाज अदा की। तीनों भाई यहां पर करीब 20 मिनट तक रुके थे। जब पुजारी और लोगों ने विरोध किया तो वह वहां से चले गए।(Shajapur News)
“और कोई काम नहीं करेगा, केवल पानी पिलाएगा”, फटकारते रहे BJP विधायक, माफी मांगता रहा ASI
फिलहाल तीनों भाइयों को थाने से नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। इस मामले में कम से कम सात साल की सजा है। इसी वजह से जिस दिन चालान पेश होगा, उस दिन तीनों को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। जमानत या ट्रायल का फैसला कोर्ट में ही होगा।