शहडोल।बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में लापरवाही के कारण एक 10 दिन का नवजात बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कि नवजात को इलाज के लिए वार्मर मशीन में रखा गया था, लेकिन मशीन का तापमान अनियंत्रित रूप से अधिक हो गया, जिससे बच्चा जल गया।(Shahdol)

एसएनसीयू वार्ड के कर्मचारियों की लापरवाही

घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। एसएनसीयू वार्ड के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के चलते इस हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। नवजात की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।(Shahdol)

सीएम हाउस का घेराव करने निकले कार्यकर्ता,पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पुलिस ने जांच की शुरु

मामले की सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में मेडिकल लीगल केस के लिए पहुंचाया है।फिलहाल पुलिस घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है।(Shahdol)