जबलपुर। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) की सफलता को लेकर लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आग्रह किया है।(Scindia’s Letter)
सिंधिया ने सीएम मोहन यादव को दी बधाई
दरअसल, शनिवार को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया गया था। कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ के राज्य में निवेश की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री ने पत्र में सबसे पहले जबलपुर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। साथ ही इस निवेश और विकास की धारा से ग्वालियर संभाग को जोड़ने के लिए सीएम मोहन से ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव कराने का विशेष आग्रह किया है।(Scindia’s Letter)
भारी पड़ा रील बनाना, नसमझी में फांसी पर झूला बच्चा, हुई दर्दनाक मौत
ग्वालियर में कॉन्क्लेव के आयोजन से मिलेगा रोजगार
केंद्रीय मंत्री ने पत्र में विशेष तौर पर ग्वालियर के महत्व, इतिहास और उसको व्यापारिक के साथ-साथ सांस्कृतिक केंद्र बताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र में यह भी बताया है कि किस प्रकार ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव कराने से क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं को रोज़गार, स्वरोज़गार शुरू करने के मौके मिल सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस आयोजन में अपना विशेष सहयोग देने की भी बात कही है।(Scindia’s Letter)