रायपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बीजापुर नक्सल आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए भरत साहू के रायपुर मोवा, लक्ष्मी नगर स्थित घर पहुंचकर परिजनों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने शहीद के पिता रामा साहू, बड़े भाई मनसा राम साहू, बेटियों समेत परिजनों से मुलाकात की।(Sao met martyr’s family)

‘सरकार तत्परता से परिवार की करेगी मदद’

बता दें कि, अरुण साव ने परिजनों से कहा कि भरत साहू ने देश की खातिर अपना बलिदान दिया है। आपको उन पर गर्व करना चाहिए। सरकार तत्परता से परिवार की पूरी मदद करेगी। साथ ही, उन्होंने नगर निगम आयुक्त से मोबाइल पर बात की और जल्द ही मोवा चौक पर प्रतिमा निर्माण कराने का निर्देश दिया।(Sao met martyr’s family)

देश सेवा करना चाहती हैं शहीद की बेटियां

जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम ने शहीद की दोनों बेटियों से भी बात की। जहां शहीद की 6 वर्षीय बड़ी बेटी पिता की तरह देश सेवा करने के लिए भारतीय पुलिस सेवा में जाना चाहती है। जबकि, पहली कक्षा में पढ़ने वाली छोटी बेटी ने आर्मी ज्वाइन करने की बात कही। उप मुख्यमंत्री से शहीद भरत साहू के पिता रामा साहू ने कहा कि मेरा बेटा शुरू से बस्तर में तैनात था। उनकी याद हमेशा आएगी, वह अमर हो गया है और पूरे परिवार को उन पर गर्व है।(Sao met martyr’s family)

‘प्रदेश में अंतिम सांसें गिन रहा है लाल आतंक’

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि शहीद भरत साहू के घर में उनके परिजनों से मुलाकात की है। बीते दिनों बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की घटना नक्सलियों की कायराना हरकत थी। इस ब्लास्ट में भरत साहू समेत दो जवान शहीद हो गए थी। साव ने कहा कि, देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करना गर्व की बात है। प्रदेश में लाल आतंक अंतिम सांसें गिन रहा है, जल्द ही नक्सलियों का प्रदेश से खात्मा होगा। हमारी सरकार नक्सलियों के खिलाफ लोहा ले रही है। साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि  बस्तर के विकास के लिए शांति आवश्यक है। सरकार ने नक्सलियों से आग्रह किया है कि, वो शांति के रास्ते पर आ जाएं, नहीं तो फिर वो जिस भाषा में समझेंगे, उस भाषा में हम उन्हें समझाएंगे।(Sao met martyr’s family)

बीजेपी का सहायता केंद्र शुरू, 2 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री सुनेंगे समस्याएं, करेंगे निराकरण

‘प्रावधान के मुताबिक परिवार को मिलेगा पूरा लाभ’

वहीं शहीद के परिवार को सहयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि, शासन की ओर से जो प्रावधान है, उसके मुताबिक परिवार को पूरा लाभ मिलेगा। वहीं, शहीद भरत साहू के नाम से मोवा बाजार चौक का नामकरण हुआ है। शहीद जवान की याद में प्रतिमा लगाने के लिए रायपुर नगर निगम आयुक्त से प्रतिमा निर्माण के लिए निर्देश दे दिया है।(Sao met martyr’s family)