छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का आज यानी रविवार को चौथा दिन है। भारत माता और हनुमान जी के जयकारों के साथ नौगांव के शांति कॉलेज से सुबह 10 बजे शुरू हुई यह यात्रा देवरी गेस्ट हाउस तक जाएगी। इस दौरान यात्रा करीब 22 किमी का सफर तय करेगी। बता दें कि 21 नवंबर को बागेश्वरधाम से शुरू हुई यह यात्रा 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचेगी। (Sanatan Hindu Ekta Padyatra 4th Day)

दलित बच्चे को खिलाया भोजन

हिंदूओं को एकजुट करने के मकसद से शुरू की गई यात्रा के चौथे दिन बाबा बागेश्वर का अलग अंदाज देखने को मिला। यात्रा के दौरान उन्होंने एक दलित बच्चे को अपने हाथों से भोजन कराया और जातिगत भेदभाव मिटाने का संदेश दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (Sanatan Hindu Ekta Padyatra 4th Day)

Sanatan Hindu Ekta Padyatra 3rd Day : ‘बहू-बेटियों को बचाने सड़कों पर उतरना ही होगा…’, किस पर गरजे बाबा बागेश्वर?

दरअसल, प्रसादी ग्रहण करते समय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दलित युवक अनमोल अहिरवार के भूखा होने की बात पता चली। जिसके बाद उन्होंने बच्चे को तुरंत अपने पास बुलाया और अपने हाथों से भोजन कराया।

उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हिंदू एकता यात्रा में रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। यात्रा का जगह-जगह भक्त फूलमाला और फूलों के साथ स्वागत कर रहे हैं। आज रात्रि विश्राम के बाद पांचवें दिन यात्रा देवरी रेस्ट हाउस से प्रारंभ होगी और शाम को मऊरानीपुर पहुंचेगी। इस दौरान फिल्म अभिनेता संजय दत्त, पहलवान खली, कॉमेडियन श्याम रंगीला और अन्य कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे।