रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर चर्चा में है। उनके साथ रतलाम जिला अस्पताल के डॉक्टर ने गालीगलौच की है। वो मरीज बनकर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे। जब उन्होंने डॉक्टर के चैंबर में प्रवेश किया तो डॉक्टर ने उन्हें गाली देते हुए कहा पर्ची कहां है? इस पर डोडियार के समर्थकों ने कहा कि तुम जानते नहीं हो, यह विधायक हैं और तुम इनके साथ गाली-गलौज कर रहे हो। (MLA Kamleshwar Dodiyar)

यह जानने के बाद कि सामने वाला शख्स विधायक है, डॉक्टर के तेवर नरम नहीं पड़े। उल्टे वह तल्ख तेवर में विधायक के साथ बदसलूकी करता रहा। साथ ही उसने कहा कि तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग विधायक के साथ डॉक्टर के इस तरह के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं। ( MLA Kamleshwar Dodiyar)

शिकायत के बाद किया था अस्पताल का दौरा

दरअसल, रतलाम जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मरीजों ने विधायक से शिकायत की थी। उनके विधानसभा क्षेत्र के कई मरीज वहां भर्ती थे। विधायक उन मरीजों का हाल जानने के लिए वहां पहुंचे थे। इसके बाद वह मरीज बनकर स्वयं ही इलाज कराने अस्पताल पहुंच गए। जब गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे वो डॉक्टर के चैंबर में पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें गाली देकर उनसे पर्ची की मांगी। डॉक्टर का नाम सीपीएस राठौर है।

‘विधायक हो तो ऐसा..’, बेटे की शादी के बाद किया ऐसा काम, हो रही जमकर तारीफ

घटना के बाद सोशल विधायक एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘ज़िला अस्पताल में इलाज करवा रहे मेरे क्षेत्र के भर्ती मरीज़ों की समस्याओं को देखने के बाद मैं स्वयं सर्दी जुकाम का इलाज करवाने पहुँचा तो ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने इलाज के बजाए मुझे बेहिसाब गालियाँ दी है।’

डॉक्टर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

शुक्रवार को विधायक अपने समर्थकों के साथ दो बत्ती पुलिस थाने गए और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। विधायक ने अपनी शिकायत में विधायक ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि डॉक्टर के खिलाफ जल्द ही कोई सख्त एक्शन नहीं होती है तो वह आंदोलन करेंगे। वहीं, पुलिस ने मामले दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कमलेश्वर डोडियार ही हैं जो कि अन्य दल (भारतीय आदिवासी पार्टी) के विधायक हैं। इससे पहले वो विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान चर्चा में आए थे। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वह बाइक से ही सैलाना से भोपाल तक 400 किलोमीटर का सफर तय कर शपथ ग्रहण करने पहुंचे थे।