रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को साय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। पीएचई विभाग में इंजीनियर्स समेत 181 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। वहीं, प्रदेश के 5 विकास प्राधिकरणों के पुनर्गठन के आदेश को भी मीटिंग में मंजूरी मिली है। (Sai cabinet meeting decisions)

‘बीजेपी संगठन महापर्व मे इतिहास बना रहा MP’, सदस्यता अभियान पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

प्राधिकरणों में बढ़ा जनप्रतिनिधियों का दायरा

कैबिनेट ने राज्य में गठित पांचों विकास प्राधिकरणों के पुनर्गठन आदेश में आंशिक रूप से संशोधन की मंजूरी दी है। जिससे से पांचों प्राधिकरणों में जनप्रतिनिधित्व का दायरा बढ़ाया गया है। इसके बाद से अब हर प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही दो मंत्रियों की जगह पूरा कैबिनेट इसमें शामिल होगा। प्राधिकरण क्षेत्र के राज्यसभा, लोकसभा के सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष भी सदस्य के रूप में इसमें शामिल होंगे। (Sai cabinet meeting decisions)

PHE विभाग में होगी भर्ती

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) में इंजीनियर्स समेत बाकी अन्य पदों पर भर्ती को भी हरी झंडी मिल गई है। इसके बाद 181 खाली पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। नई भर्ती से विभाग के कामकाज की गुणवत्ता में सुधार तो होगा ही, साथ ही पेयजल व्यवस्था में भी सुधार होगा। पीएचई विभाग में उउप अभियंता (सिविल) के 118, उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10, अनुरेखक के 37, सहायक ग्रेड-3 के 02, केमिस्ट के 12 और वाहन चालक 2 पदों पर भर्ती हेतु वित्त विभाग की ओर से स्वीकृति मिल गई है।

तैयार होगी शहरी विकास नीति

कैबिनेट में सरकार शहरी विकास नीति तैयार करने का निर्णय लिया गया। इससे शहरों के विकास और राज्य की विकास योजनाओं को लागू करने का कार्य होगा।

इस योजना से शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर रोक लगाने का काम होगा। साथ ही शहरी आबादी को सुविधाएं देने और उनकी समस्या दूर करने के काम भी होंगे।