सागर। मध्यप्रदेश के सागर में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के मामले को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। बीते दो दिनों में शहर में धरना प्रदर्शन, थाने का घेराव और सागर बंद का आयोजन भी हुआ। वहीं अब मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने साथ ही कोतवाली थाना टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना का सीसीटीवी फुटेज मी सामने आया है, जिसमें कुच लोग मंदिर को तोड़ते दिख रहे हैं। (Sagar Temple Demolition Case)
200 साल पुराने मंदिर को तोड़ा
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक जैन मंदिर के निर्माण में आड़े आ रहे एक पुराने हिंदू मंदिर को कुछ युवकों ने तोड़ दिया था। यह मंदिर सोनी और जड़िया समाज के लोगों की आस्था का केंद्र था। दरअसल, जिस मंदिर को तोड़ा गया वो सोनी और जड़िया समाज की कुलदेव का मंदिर (कुलदेव की मड़िया) है। इस मंदिर को लेकर दावा किया जाता है कि ये 200 साल पुराना है। (Sagar Temple Demolition Case)
Sagar News : धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़, आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल, थाने का घेराव कर सड़क पर लगाया जाम
नाकाबपोश युवकों ने की तोड़फोड़
मिली जानकारी के मुताबिक यहीं पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसके लिए कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी। आरोप है कि इस बीच शनिवार को जैन समाज के करीब 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। मंदिर को इस तरह क्षतिग्रस्त करता देख आसपास के लोगों ने उन्हें रोका। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। बात मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
आक्रोशित भीड़ ने किया थाने का घेराव
इस घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन, सोनी और जड़िया समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने सागर विधायक, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की। (Sagar News)
हिंदू संगठन के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जैन समाज के लोग भी वहां पहुंच गए। लगभग 4 घंटे चले हंगामे के बाद शाम को पुलिस अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों को समझाया, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। वहीं प्रदर्शन और आक्रोश के बाद पुलिस ने कुछ युवकों के साथ ही 50 अन्य लोगों पर मंदिर तोड़ने का मामला दर्ज कर लिया था।