भोपाल: राजधानी के ओरियन स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने का आरोप लगाया गया है। स्कूल प्रबंधन ने आरोप लगाते हुए कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान और एडमिशन को लेकर हंगामा किया। साथ ही स्कूल के संचालक पर कांच के टुकड़ों से हमला करने का भी आरोप लगाया गया है। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।(Ruckus in School)

स्कूल संचालक पर बनाया दबाव

जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि एबीवीपी का मंत्री मृदुल ज्वादे अक्सर स्कूल में एडमिशन कराने के लिए संचालक पर दबाव बनाता है। इस बार भी जब मृदुल ने स्कूल संचालक पर दबाव बनाया तो उसने मानने से इनकार कर दिया। जिससे आक्रोशित होकर मृदुल ने संचालक के ऊपर धारदार कांच के टुकड़ों से हमला कर दिया। साथ ही वहां मौजूद महिला शिक्षकों के साथ अभद्रता भी की।(Ruckus in School)

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी आरोपी मौके से भाग निकले। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि इस घटना में संचालक को गंभीर चोट भी आई है। जिससे उनके हाथ में टांके भी लगे बताए जा रहे हैं।(Ruckus in School)

स्काई वॉक और चौड़ीकरण का काम जल्द होगा, सीएम साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय

पूर्व केंद्रीय मंत्री का बीजेपी पर निशाना

वहीं अब इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ‘भाजपा के डीएनए में ही गुंडागर्दी-खूनखराबा करना है। भोपाल के ओरियन स्कूल में भाजपा की गुंडागर्दी सामने आई।  ABVP के छात्रों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया। सदस्यता अभियान को लेकर स्कूल प्रशासन ने मना किया तो संचालक को धारदार कांच से चोट पहुंचाई जिसमें लगभग 6 टांके आये हैं।’