बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रविवार को रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर से आर्मी स्पेशल ट्रेन उड़ाने की साजिश रची गई थी। इस मामले की जांच कर रही RPF (रेलवे पुलिस) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उसने शराब के नशे में ट्रैक पर 10 जगह डेटोनेटर प्लांट किए थे। (Burhanpur News)
पकड़े गए आरोपी का नाम साबिर है जो कि रेलवे में ही नौकरी करता है। रेलवे के चश्मदीद ने साबिर की बाइक घटनास्थल पर देखी थी। कहा जा रहा है कि आरोपी ड्यूटी लगाए जाने से नाराज था, गुस्से मे आकर उसने ये कदम उठाया। (Burhanpur News)
पूर्व कैबिनेट मंत्री और 5 बार के विधायक कमल पटेल बने सांसद प्रतिनिधि, दुर्गादास उइके ने सौंपी जिम्मेदारी, बताई वजह
मुख्य आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
आर्मी स्पेशल ट्रेन के इंजन में डेटोनेटर के टकराने की वजह से ब्लास्ट हुआ था। आरोपी ने ट्रेन को उड़ाने के लिए कोहरा हटाने वाले डेटोनेटर का इस्तेमाल किया था। आरपीएफ भुसावल के डॉग ‘जेम्स’ ने मौके से सूंघकर आरोपी की पहचान की है। पुलिस ने आरोपी साबिर (38) रेलवे में मेट है। उसका काम रेलवे ट्रैक पर गश्त करने का है।
साबिर को गिरफ्तार करने के बाद आरपीएफ ने उसे खंडवा सिविल कोर्ट में रेलवे न्यायाधीश आर. सोनी की कोर्ट में पेश किया गया। उस पर डेटोनेटर चुराने के आरोप में एफआईआर की गई है। घटना वाले दिन ही साबिर को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने कस्टडी में ले लिया था।
जानकारी के मुताबिक आऱोपी पर रेलवे संपत्ति (गैरकानूनी कब्जा) अधिनियम की धारा 3 (ए) के तहत डेटोनेटर चोरी करने के आरोप में रविवार को साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया था। सिर्फ दो या तीन सरकारी विभागों के पास ये डेटोनेटर होते हैं। इन्हें आरोपी को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया था।
बता दें कि ये घटना 18 सितंबर की थी लेकिन सामने 22 सितंबर को आई थी। बुरहानपुर के नेपानगर और खंडवा के बीच स्थित सागफाटा रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक पर कुछ डेटोनेटर लगे मिले थे। यहां से सेना के जवानों को जम्मू-कश्मीर से केरल ले जाने वाली ट्रेन गुजरने वाली थी लेकिन इससे पहले ही डेटोनेटर फूट गए, जिससे रेल का ड्राइवर अलर्ट हो गया और ट्रेन सागफाटा स्टेशन पर रुकवा दी। जानकारी के मुताबिक ट्रैक पर 10 डेटोनेटर डेढ़ से दो फीट की दूरी पर प्लांट किए गए थे।