भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर सड़क परिवहन निगम की शुरुआत की जाएगी। 19 सालों से बंद सड़क परिवहन को लेकर प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। उधर, मुख्य सचिव वीणा राणा ने परिवहन विभाग से इसी माह प्रस्ताव भेजने का निर्देश जारी किया है।(Road Transport)
2005 में बंद कर दिया गया था सड़क परिवहन निगम
दरअसल, साल 2005 में सड़क परिवहन निगम बंद कर दिया गया था, लेकिन इसकी शुरुआत भी साल 1990 में हुई थी। तब सरकार ने राज्य का अंशदान बंद कर दिया था। जिसके बाद तत्कालीन केंद्र सरकार ने भी हिस्सेदारी से हाथ खींच लिया।(Road Transport)
तत्कालीन मुख्यमंत्रियों ने नहीं शुरू की कवायद
जानकारी के मुताबिक सड़क परिवहन निगम के संचालन के लिए राज्य सरकार का 29.5 और केंद्र 70.5 फीसदी अंशदान निर्धारित था। मामले को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने भी सड़क परिवहन निगम को लेकर किसी प्रकार की कवायद शुरू नहीं की।(Road Transport)
सीएम मोहन ने अधिकारियों से की थी चर्चा
चार माह पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान सड़क परिवहन निगम को शुरू करने संबंधित अफसरों से चर्चा की थी।(Road Transport)
बच्चों की मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कहा- टीका लगाने से नहीं अन्य कारणों से हुई मौत
प्रस्ताव भी लगभग तैयार
सूत्रों के मुताबिक सड़क परिवहन निगम को लेकर प्रस्ताव भी लगभग तैयार कर लिया गया है। करीब 128 पन्नों के प्रस्ताव पर विभागीय वरिष्ठ अफसर की मुहर लगेगी। इसके बाद प्रस्ताव मुख्य सचिव कार्यालय भेजा जाएगा। प्रस्ताव में बसों से संचालन, क्रमिक संरचना, नियुक्ति, अनुमानित आय-व्यय, अन्य राज्यों में सेवा समेत कई बिंदुओं का प्रारंभिक खाका भी तैयार किया गया है। अब सरकार की हरी झंडी के बाद सड़क परिवहन निगम एक बार फिर से अस्तित्व में आएगा।